
Share this
बिना चारा पानी के तड़फ तड़फ के मर रहे है गौ वंश
( युगाधार समाचार )
सीतापुर – विकास खण्ड परसेंडी की तालगाव ग्राम पंचायत तालगांव मे बनें गौशाले का मामला प्रकाश मे आया है। चारा पानी न मिलने तड़प तड़प कर मार रहे गोवंश बगैर पोस्टमार्टम के ही इधर-उधर डाला जा रहा है। गोवंशों को तालगांव गौशाला का मामला कई सुर्खियों में आया हुआ है। लेकिन अधिकारियों की सांठगांठ के चलते ही गोवंशों को कोई उचित व्यवस्था ना मिल सकीं जिसके चलते गोवंश कहीं चलती हुई नहर में डाल दिए जाते हैं तो कहीं चील कौवे नोच नोच कर खा रहे हैं जिससे प्रदूषण दूषित हो रहा है आम जनमानस मे वायरस भी तेजी से प्रवेश कर सकता है।