
Share this
परशुराम शोभा यात्रा जैसे कार्यक्रम देते है मानवता व समानता का संदेश-कृष्णचारी
(युगाधार समाचार)
सीतापुर -परशुराम जन्मोत्सव पर आयोजित हुई भव्य शोभा यात्रा में सीतापुर के सभी वर्गों ने अपना योगदान दिया और एक इतिहासिक शोभायात्रा का आयोजन परशुराम।सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित हुआ ।इस पर श्री बिहारी जी बड़ा मंदिर खैराबाद के महंत कृष्णचारी ने कहां की जिस तरह आज सभी वर्गों का सहयोग शोभा यात्रा की मिला उस से लगता है कि आज हमारा सनातन परिवार पुनः एक हो रहा है ।और सबसे बड़ी बात कि जिस तरह से हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस पूरे कार्यक्रम की रूप रेखा बनाई और सीतापुर में पूरे हिंदू समाज को एक साथ खड़ा करने का कार्य किया है इसके लिए में अपने सीतापुर के लाल विकास हिन्दू को बधाई देता हूं ।
खैराबाद के समाज सेवी शुभम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि भगवान परशुराम केवल ब्राह्मण समझ के भगवान है आज ये किदवंती को राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के अध्यक्ष विकास हिन्दू जी ने खत्म करके सबके राम सबके परशुराम की अवधारणा को जीवंत करने का कार्य किया है। और पूरे समाज को आज जुड़ने का कार्य किया है आज हमारी सन्तान परम्परा में विदेशी लोगों का विश्वास बढ़ा है।ऐसे आयोजन समाज को एक धारा में जोड़ने का कार्य करते है अगर आगे भी कभी इस तरह के आयोजन हुए तो पूरा समाज साथ रहेगा ।