
Share this
संविधान निर्माता डॉ0भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह पर आयोजित कवि सम्मेलन सम्पन्न
( युगाधार समाचार )
सीतापुर-विकास खण्ड परसेंडी क्षेत्र के ग्राम परसेंडी में संविधान निर्माता, बोधिसत्व बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जन्म जयन्ती बड़े ही धूम धाम के साथ मनाई गईं!
कार्यक्रम में क्षेत्रीय बच्चों ने रिकार्डिंग डांस व स्पीच देकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया।कार्यक्रम को इंद्रपाल चौधरी सदस्य जिला पंचायत, व चितेन्द्रम चौधरी आदि ने सम्बोधित किया।
कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया।मंच का संचालन राजेंद्र रंचक जी ने किया दूर-दराज से आये हुए कवियों व वक्ताओं ने अपने अपने काब्यपाठ के माध्यम से बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालने का काम किया।कवि विनय व्रति ने काब्य पढ़ते हुए कहा कि जब तक घर की दीवारों पर है बाबा की तस्वीर नही,यूँ ही लुटे जाओगे और बदलेगी तकदीर नही।कवियों ने अपने काब्यपाठ से श्रोताओं को भावविभोर किया।कवि विवेक मिश्र राज,अम्बरीष श्रीवास्तव अम्बर,अरुण शर्मा बेदाग,घायल खैराबादी, असमारुल हक़ खैराबादी, दिलीप वर्मा,आदि ने मुख्य रूप से काब्यपाठ किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक अनिल कुमार वर्मा ने भी महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का आयोजन इंद्रपाल चौधरी सदस्य जिला पंचायत व प्रहलाद कुमार कन्नौजिया एडवोकेट प्रतिनिधि सदस्य जिला पंचायत के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से किया गया।
अवसर पर मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख परसेंडी राजेन्द राजवंशी,मंजीत सिंह प्रधान, गौरियाझाल,अनूप सिंह प्रधान परसेंडी, संजय वर्मा पूर्व प्रधान,लेखराज लोधी लोकसभा प्रत्याशी आज़ाद समाज पार्टी व आबिद अली प्रधान जरेली, पंकज भार्गव प्रधान गोड़रिया, देवेंद्र सिंह प्रधान उमरिया खानपुर, शान मोहम्मद प्रधान मन्दनापुर, क़दीर खान,सन्तोष वर्मा प्रधान अमौरा बेनीरामा,उरूज अहमद,इम्तियाज अहमद,पंकज कन्नौजिया बीडीसी, अम्बरीष कुमार,अमित यादव, संजय कुमार स्टेशन अधीक्षक परसेंडी इरशाद अली बीडीसी, कल्लन,दिनेश यादव,मेहुल यादव, मो0अफजल अंसारी,एमपी आज़ाद,नीरज सर,सहित हजारों की संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे।