
Share this
बहु चर्चित ग्राम विकास अधिकारी हिमाली पाण्डेय का एक और कारनामा रिबोर के नाम पर किया फर्जी भुगतान
(युगाधार समाचार )
सीतापुर-जनपद के विकास खण्ड बिस्वा में तैनात ग्राम विकास अधिकारी हिमाली पांडेय द्वारा फर्जी बिल बाउचर लगाकर पैसे गबन करने एक और ताजा मामला प्रकाश में आया है !
मामला है विकास खण्ड बिस्वा की ग्राम पंचायत रामपुर घेरवा का वहाँ की महिला ग्राम प्रधान ने एक प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनकी ग्राम पंचायत में तैनात ग्राम विकास अधिकारी हिमाली पाण्डेय ने गौशाला केयर टेकर के मानदेय लगाने के नाम पर फर्जी तरीके से इंडिया मार्का नल रिबोर के नाम पर अपनी मनमानी फर्म के खाते में पैसे भेज कर निकाल लिया !
अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में महिला ग्राम प्रधान ने लिखा है कि वो ममता देवी प्रधान ग्राम पंचायत रामपुर घेरवा विकास खण्ड बिसवाँ की प्रधान हूँ। मेरी ग्राम पंचायत रामपुर घेरवा में सचिव के रूप में कार्यरत हिमाली ‘पाण्डेय ग्राम विकास अधिकारी हैं। मेरे द्वारा जब हिमाली पाण्डेय से गौशाला केपर टेकर का मानदेय की बात कही गयी वही हिमाली पाण्डेय के द्वारा 09/07/2024 की शाम को ओ०टी०पी० बताने को कहा गया जब मैने पूछा कौन सा पेमेन्ट करना है तो बताया की गौशाला केयर टेकर का मानदेय है। हिमाली पाण्डेय के द्वारा फर्जी बाउचर बना कर राजाराम इण्टर प्राइजेज पर 29,720 रुपये का हैण्ड पम्प रिबोर का भुगतान कर लिया गया है, मेरे इस बाउचर पर प्रमाणक हस्ताक्षर नहीं है। जिससे स्पष्ट है कि हिमाली पाण्डेय द्वारा अवैध तरीके से राजकीय धनराशि का गबन किया गया है।
आप से अनुरोध है उपरोक्त का संज्ञान लेते हुए हिमाली पाण्डेय के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए अतिक्रमित धनराशि को ग्राम निधि के खाते में जमा करने देतु आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें।
अब देखना यह है कि एक के बाद एक भ्र्ष्टाचार के मामले उजागर होने के बाद बहुचर्चित ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है या फिर पैसो की खनक के आगे सब ऐसे ही चलता रहेगा