Share this
10वी पुण्यतिथि पर याद किए गए प्रकाशनाथ मेहरोत्रा
(आवास पर परिजनों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि)
(कुष्ठ आश्रम में वस्त्र फल व मिठाई बाटी)
(युगाधार समाचार )
सीतापुर-वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय प्रकाशनाथ मेहरोत्रा की 10 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। उनकी याद में भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने गरीबों को फल व मिठाईयां बांटी। उनके साथ भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।भाजपा पदाधिकारियों ने अन्य स्थानों पर जाकर भी फल व मिठाईयां बांटी।
बुधवार को स्वर्गीय प्रकाश नाथ मेहरोत्रा के लालबाग स्थित आवास पर विशाल भंडारे के माध्यम से प्रसाद वितरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यहां पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
उनके पुत्र भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके पिता स्वर्गीय प्रकाशनाथ मेहरोत्रा ने आजीवन भारतीय जनता पार्टी के लिए संघर्ष किया। जो सदैव संगठन को मजबूत करने के साथ गरीबों वह कमजोर वर्गों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज उनके सपने साकार हो रहे हैं, सीतापुर जनपद में भारतीय जनता पार्टी मजबूती के साथ खड़ी है।
स्व प्रकाश नाथ मेहरोत्रा ने पत्रकारिता के क्षेत्र में भी आजीवन कार्य किया साथ ही उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र में भी समाज हित हेतु कार्य आजीवन किया वो लोकतंत्र सेनानी भी रहे ।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि मैं भी अपने पिता की तरह समाज सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा।
संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ गरीबों के उत्थान के लिए भी संघर्ष करता रहूंगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज स्वर्गीय प्रकाशनाथ मेंहरोत्रा इस दुनिया में नहीं है , लेकिन हम सभी के हृदय में हमेशा बसे रहेंगे। जिलाध्यक्ष ने प्रकाशनाथ मेहरोत्रा को याद करते हुए कहा कि उन्होंने विषम परिस्थितियों में भाजपा में अपना योगदान दिया। वहीं भाजपा को मजबूत भी करते रहे।
आज उन्हीं के पदचिन्हों पर चलने का अवसर हमको प्राप्त हुआ है। इस मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
शाम को भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा कुष्ट आश्रम पहुंचे।
यहां पर कुष्ट रोगियों व उनके परिवार को वस्त्र, फल व मिठाईयां बांटी। इस मौके पर अचिन मेहरोत्रा, मीरा मेहरोत्रा, सचिन मेहरोत्रा, कैलाश मेहरोत्रा, दिलीप मेहरोत्रा,अंशुल मेहरोत्रा सौरभ मेहरोत्रा, अनूप विश्वकर्मा, अजय मिश्रा, जितेंद्र मेहरोत्रा, कल्याण पाल, मृदुल मिश्रा, उत्तम पांडे, सत्यम सिंह, प्रखर जायसवाल, सत्येंद्र सिंह, सोनू सिंह, अंबुज पांडे, अविरल, अवस्थी आदि मौजूद रहे।