Share this
बृज के रंग में डूबा खैराबाद कृष्ण जन्माष्टमी पर होगा भव्य कार्यक्रम
(युगाधार समाचार )
सीतापुर -नगर पालिका चुनाव के बाद सीतापुर का खैराबाद नगर पालिका चर्चा का विषय रहा है पहली बार नगर पालिका में कमल की ऐतिहासिक विजय और उसे विजय के बाद नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा नगर में चहुमुखी विकास के लिए दिन रात एक करके खैराबाद के विकास की एक अलग पटकथा लिख दी नगर क्षेत्र में होने वाली समस्त सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि का बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना नगर वासियों को बहुत भा रहा है इसी क्रम में
खैराबाद में गौरी देवी मंदिर पर बन रही झांकी इस बार कस्बे में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। पहली बार खैराबाद के गौरी देवी मंदिर पर इतना भव्य कार्यक्रम का आयोजन खैराबाद वासियों के लिए हर्ष का विषय बन चुका है। आपको बताते चलें कि
भाद्रपद में अष्टमी तिथि को मनाई जाने वाले कृष्ण जन्म उत्सव को नंद गांव बरसाना गोकुल की सजीव झांकियो से प्रस्तुत किया जा रहा है। झाकियो को विशेष प्रकार से लाइटिंग से और भी मनमोहक रूप दिया जाएगा।जिसको नगर पालिका खैराबाद अध्यक्ष बेबी गुप्ता द्वारा बनवाया जा रहा है।वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेशमहामंत्री व एमएलसी अनूप गुप्ता के साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा के द्वारा 7 तारीख को जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण जन्मोत्सव में भाग लेंगे ।युवा मोर्चा महा मंत्री अनूप विश्वकर्मा ने बताया कि मंदिर से निकाय चुनाव की जीत का संकल्प लेकर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता ने चुनाव मैदान में बढ़े और एक एतिहासिक जीत हासिल की ।जीत के बाद इस मंदिर का कायाकल्प भी किया गया है।
जन्म अष्टमी पर इस मंदिर में नंद गांव और मथुरा की झांकियों को बनाया जा रहा है गौरी देवी मंदिर में इस जन्म अष्टमी को नगरवासियों को इस एक अलग ही मनमोहक झांकियां देखने को मिलेगी । वहीं वृंदावन के कलाकारों के द्वारा विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा वृंदावन और मथुरा की थीम पर सजाया गया गौरी देवी मंदिर का प्रांगण कार्यक्रम की भव्यता और दिव्यता को और चार चांद लगाएगा।
वही जन्माष्टमी के अवसर पर अभिषेक गुप्ता बबलू ने बताया कस्बे में अभी आगे कई ऐसे सांस्कृतिक सामाजिक आयोजनों को लेकर रूप रेखा बनाई जा रही है।इन क्रायकर्मो के आयोजन का मकसद लोगो को अपने देश अपनी संस्कृति से जुड़ने का मौका मिल पाए।
(बॉक्स)
कस्बे में चल रहे मलेरिया के प्रकोप को देखते हुए नगरपालिका अधिशाषी प्रेम शंकर गुप्ता अधिकारी व नगरपालिका अध्यक्ष बेबी अभिषेक गुप्ता ने नगर में भ्रमण कर फॉगिंग मशीन से पूरे कस्बे में फॉगिंग करने के निर्देश दिए ।
अध्यक्ष बेबी अभिषेक गुप्ता ने कस्बे वासियों से अपील भी की कि सभी लोग अपने आस पास कूड़ा न इकट्ठा होने दे ।जिससे किसी भी बीमारी का खतरा उत्पन्न ना हो।।