Share this
शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हर उस पात्र व्यक्ति को मिले जो इसका हकदार हो-सदीप मौर्य
(युगाधार समाचार )
सीतापुर -सहायक अभियंता सदीप कुमार मौर्य ने जनपद के विकास खण्ड सिधोली की ग्राम पंचायत विशुनदासपुर, हरदोइयां, तडईकला में लघु सिंचाई कार्यों का सत्यापन/ स्थलीय निरीक्षण किया गया
इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से चर्चा भी किया तथा शासन की नीतियों को बताते हुए उन्हें इसका लाभ उठाने को कहा
इस दौरान उन्होंने लघु सिचाई विभाग के संबंधित जेई मनसा राम की तारीफ़ करते हुए कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए की शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हर उस पात्र व्यक्ति को मिले जो इसका हकदार हो!