Share this
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गोवंशो का पूजन कर कराया भोज
(युगाधार समाचार )
सीतापुर -श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर न उप जिलाधिकारी सीतापुर एवं गफ्फार खान अध्यक्ष नगर पंचायत व आदित्य प्रकाश अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत हरगांव सीतापुर तथा नगर पंचायत हरगांव के समस्त सभासदों द्वारा हरगांव में संचालित कान्हा गौशाला में संरक्षित गोवंश की पूजा अर्चना करने के पश्चात उनको गुड एवं केला खिलाया गया!
इस अवसर पर नगर पंचायत हरगांव के कर्मचारी अहिबरन लाल, मोहम्मद आसिफ, दीपक कुमार, मोहम्मद फरीद एवं गौशाला में कार्य कर्मचारी उपस्थित रहे