Share this
दलालो के दाम पर कार्य कर रहा एआरटीओ कार्यालय
(युगाधार समाचार )
सीतापुर-जनपद के खैराबाद स्थिति उपसंभागीय परिवहन विभाग हमेशा से अपनी कार्यशेली की वजह से चर्चा का विषय बना रहता है यहां वैसे तो बड़े बड़े अक्षरों में लिखा है कि दलालो का प्रवेश निषेध है मगर मजाल है कि बिना दलालो के यहां एक पत्ता भी हिल जाए वर्ना लगाते रहोगे कार्यालय के चकर पर चकर!
ऐसा नहीं है कभी दलालों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती होती है मगर दिखावे के लिये गरीब खोमचे व रेडी वालों को उजाड़ दिया जाता है खाना पूर्ति हुई और फिर से दलालों की मंडी गुलजार हो जातीं है
तैनात कर्मचारियों का काम दलालों ही नही चलता है इस लिये हर पटल पर दलालों का जमघट लगता है यह बात प्रशासक एआरटीओ कार्यालय की एक सहित राजधानी के अफसरों को भी पता है।
दलालों द्वारा वाहन चालकों से अवैध वसूली की जा रही है और दलालों द्वारा सम्बन्धित डेस्क के लिपिक को पैसे दिये जाते है और लिपिकों से भारी भरकम कमीशन ऊपर के अधिकारियो तक पहुँचता है!