Share this
खैराबाद ब्लॉक पर आयोजित हुई। सहकारिता संपर्क अभियान को लेकर बैठक सम्पन्न
(युगाधार समाचार )
सीतापुर -सहकारिता क्षेत्र में बैंकों को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रदेश की सरकार बी पैक्स सदस्यता महा अभियान को बढ़ाने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लगातार बैठक की जा रही हैं और अपने अधीनस्थों को निर्देशित किया जा रहा है सहकारी बैंकों को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रत्येक समिति पर सदस्य बनाए जा रहे हैं और उन सदस्यों से प्राप्त धनराशि को सहकारी बैंकों में जमा कर बैंक को मजबूत किया जा रहा है इसके साथ-साथ ही सहकारिता में सदस्यों के जुड़ जाने से समितियां का भी उत्थान होगा इसी क्रम में सीतापुर के विकासखंड खैराबाद में सहकारिता सदस्यता अभियान को लेकर सीतापुर के एमएलसी पवन सिंह चौहान के नेतृत्व में बैठक की गई जिसमें उन्होंने सहकारिता सदस्य अभियान को बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और समस्त मंडल पदाधिकारी व समिति के अध्यक्षों को निर्देशित किया इस मौके पर एमएलसी ने बताया कि प्रदेश सरकार सहकारिता सदस्यता अभियान को लेकर बहुत सजग है आप सभी लोग अपने-अपने मंडल में जाकर लोगों को सहकारिता से जोड़े और उसमें सदस्य बनाएं जिससे सहकारी बैंक भी मजबूत होगी और लोग समितियां से जुड़कर लाभ प्राप्त कर पाएंगे!
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा जिला कोषाध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख अजय विश्वकर्मा जिला महामंत्री अनूप विश्वकर्मा मंडल अध्यक्ष श्री सरवन शुक्ला सहित मंडलों के अध्यक्ष व पदाधिकारी तथा प्रधान मौजूद रहे