Share this
कारागार मंत्री सुरेश राही पहुँचे विज्ञान महोत्सव
(युगाधार समाचार )
सीतापुर -ग्रीन फील्ड अकैडमी ग्रुप आफ स्कूल्स की हरगांव शाखा में विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक डॉ रामनरेश मिश्रा जी के दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदन करके किया गया l
चंदन मिश्रा के मंत्रों के बाद गौरी उप्रेती तथा उन्नति सिंह के द्वारा गणेश वंदना तथा शगुन अवस्थी, सृष्टि त्रिपाठी, सिद्धि यादव, अंशिका अवस्थी, श्रेया गुप्ता ने माँ सरस्वती की वंदना की l स्वागत गीत के बाद नर्सरी, केoजीओ के बच्चों ने शानदार कार्यक्रमों से समा बांधा और दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया l
कार्यक्रम बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता ने भी नृत्य के माध्यम से प्रतिभाग किया l विज्ञान के विभिन्न मॉडलों के द्वारा छात्रों ने अभिभावकों विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया l
सोलर सिस्टम, विभिन्न त्योहारों की झांकियां, उपग्रह प्रक्षेपण, जल संचयन, बुलडोजर, विभिन्न ऋतुएँ आदि अनेक मॉडलों ने अभिभावकों के मन को मोह लिया l विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों, भोजन सज्जा, कार्बाइड मन, आकर्षक का केंद्र रहे l बच्चों ने विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ मिकी माउस का आनंद लिया
जिला कारागार मंत्री सुरेश राही के आगमन ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए इस दौरान द्वारा मॉडलों का अवलोकन करके प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया
इस उपलक्ष में विद्यालय के प्रबंधक प्रशांत मिश्रा शैक्षणिक निर्देशक आलोक मिश्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज उपरेती सह अध्यापक दिनेश बाजपेई एवं सभी अध्यापकगण तथा चंद्र मोहन तिवारी, प्रताप तिवारी रज्जन शुक्ल, लल्लन बाबू शुक्ला, अरुणेश त्रिपाठी, साजिर शेख, राशिद शेख, परवेज अली, मनोज कुमार आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे l