Share this
नगर पालिका ईओ की मनमानी को लेकर सभासद ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर किया शिकायत
(युगाधार समाचार )
सीतापुर-बिसवा नगर के मोहल्ला मुराऊ टोला के सभासद शाकिब ने सोमवार को जिलाधिकारी सीतापुर को पत्र प्रेषित कर नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी पर मांगी गई सूचना तथा प्रस्तावों में हेरा फेरी का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की गई है।
मिली जानकारी अनुसार नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 4मुराऊ टोला के सभासद तथा जिला योजना समिति के सदस्य मो शाकिब द्वारा नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी पर यह आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर कार्यवाही की मांग की है की नगर पालिका बोर्ड में नगर विकास के लिए जो प्रस्ताव पास किए जाते हैं उन प्रस्तावों के इतर अधिशाषी अधिकारी द्वारा बाहर प्रस्ताव बनाए जा रहे तथा बोर्ड की बैठक में पुराने प्रस्तावों को पढ़कर सुनाया भी नही जाता है अनियमितता चरम पर है जिसकी सत्यता के संबंध में मेरे द्वारा 7अगस्त, 14 सितंबर 2023 को इस आशय का पत्र दिया कि 26 मई तथा 13 जून व 22 जून 2023 को पारित प्रस्तावों की सत्यापित कॉपी प्रदान करे जिन्हे अधिशाषी अधिकारी द्वारा आज तक नही दिया गया । बैठक में पिछले प्रस्तावों को नही पढ़ा जाता है जिससे उन प्रस्तावों की पुष्टि की जा सके । पिछली बैठक में प्रोसिडिंग बुक सदन में नही लाई जा रही है जिससे प्रतीत हो रहा पिछले प्रस्तावों को छुपाया जा रहा है ।
अधिशाषी अधिकारी द्वारा नगर पालिका कार्यालय मनमाने ढंग से नियम विरुद्ध चलाया जा रहा है इस संबंध में 18 अक्टूबर को भी दिए पत्र पर भी कोई जानकारी नहीं दी गई इस संबंध में नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी का पक्ष जानने के लिए फोन द्वारा संपर्क करने का प्रयास किया गया मगर संपर्क नही हो सका।