Share this
मानव सेवा से बढ़कर कोई दूसरा धर्म नहीं-अभिषेक गुप्ता बबलू
👉मरीजों की हुई जांच, स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक
👉शिविर में मरीजों की हुई जांच में मिली निशुल्क दवा
(युगाधार समाचार )
सीतापुर-नगर पालिका अध्यक्ष बेबी अभिषेक गुप्ता और साई संजीवनी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को नई बाजार लतीफ मार्केट खैराबाद के सामने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष बेबी अभिषेक गुप्ता ने किया। इस दौरान लगभग 510 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निशुल्क दावों का वितरण किया गया। सिविर में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया।
साई संजीवनी हॉस्पिटल सीतापुर के डॉक्टर अरशद जमाल, डॉक्टर अंकुश, डॉक्टर मोहम्मद शादाब, अपने स्टाफ विशाल मेहरोत्रा, सौरभ मेहरोत्रा, गौरव श्रीवास्तव, अशोक नंदकिशोर, संन्जा खान, शिवम, सुधीर,श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ शामिल हुए। साथ ही कोविड महामारी सहित अन्य बीमारियों से बचाव के लिए अपने सुझाव दिए। 5:00 बजे शाम तक इस सीरियल में कुल 510 लोगों का उपचार कर दवाई दी गई वही डॉक्टर अरशद इकबाल ने बताया कि जांच के दौरान करीब 50 लोग स्वस्थ मिले 190 लोगों को के टेस्ट कराए गए इनमें से कुछ लोग शुगर, टाइफाइड, रक्तचाप आदि से पीड़ित मिले करीब 15 लोगों को भर्ती होने की सलाह दी गई उन्होंने कहा कि मौसम तेजी से बदल रहा है ऐसे में सावधानी बरतनी होगी।
शिविर का उद्घाटन करते हुए नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई दूसरा धर्म नहीं है। इस तरह के शिविर हर गांव में लगने चाहिए। ताकि बीमार लोगों को घर के पास ही इलाज की सुविधा मिल सके।
उन्होंने आज उसको को इसके लिए धन्यवाद दिया।
संजीवनी हॉस्पिटल के डॉक्टर अरशद जमाल फिजिसियन ने शिविर में आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान भाजयुमो जिला महामंत्री अनूप विश्वकर्मा, रानू गुप्ता, नगर पालिका के फ्रूड इंस्पेक्टर मनोज राणा, अनुज कुमार, मोंटू मल्होत्रा,शिवा अवस्थी, नगर के सभासद राकेश कुमार गुप्ता, हुस्ना खान, मुर्सलीम अंसारी, आलोक बाजपेई, प्रभु सहित अन्य सभासद मौजूद रहे।