Share this
श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव कार्यक्रम की धूम, खैराबाद में किया गया अक्षत कलश का विधि विधान से पूजन
(युगाधार समाचार )
सीतापुर -राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खैराबादआज श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हेतु अक्षत कलस पूजन की शोभायात्रा में खैराबाद के नगरपालिका खैराबाद अध्यक्ष प्रतिनधि अभिषेक गुप्ता “बबलू भईया” संदीप अवस्थी भाजपा नगर अध्यक्ष, राजेश(मनोज)विभाग शारीरिक प्रमुख सविनय,नगर संघ चालक रजनीश खंड कार्यवाह विशाल नगर कार्यवाह आदित्य,ओरीलाल ,राजकुमार ,शर्वेस बच्चन मिश्रा (वीरेंद्र) वा नगर के गणमान्य बंधुओ वा आम जनता ने भव्य स्वागत कर डीजे कॉलेज से यात्रा श्री गोरी देवी मंदिर तक पूर्ण किया।
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में गर्भ ग्रह में विराजित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी 2024 को होनी है। इस अवसर पर राम भक्तों में काफी हर्ष और उल्लास देखा जा रहा है बताया गया कि जिले के प्रत्येक गांव घर तक प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भेजा जा रहा है और राम भक्तों से आग्रह किया जा रहा है कि अपने घर और मंदिर पर केंद्र मानकर 22 जनवरी 2024 को पूजन के समय पूजन भजन आदि कर प्रभु के इस कार्य में पूर्ण कमाने के सहभागी बने
श्री राम जन्मभूमि कार्यक्रम में खैराबाद नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता ने बताया कि 22 जनवरी को पूरे देश भर में बड़ी दीपावली मनाई जाएगी जिसको लेकर राम भक्तों में यह भारी उत्साह नजर आ रहा है. इसके अलावा, 22 जनवरी के ऐतिहासिक दिन खैराबाद के सभी बंजारों मार्केट घरों और चौक चौराहा पर सभी लोगों से पांच दिए जलाने की अपील की गई है. सभी राम भक्त इस दिन दीपवाली की तरह मनाएंगे।