Share this
श्री शिव पंचानन राधा केशव दरबार में भव्य पूजन अर्चन कार्यक्रम का हुवा आयोजन
( युगाधार समाचार )
सीतापुर-मकर संक्रांति के मौके पर शहर के केशव ग्रीन सिटी स्थित श्री शिव पंचानन राधा केशव दरबार में भव्य पूजन अर्चन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद शहर विधायक तथा नगर विकास मंत्री राकेश राठौर गुरू, पालिकाध्यक्ष नेहा अवसथी, प्रतिनिधि मुनेन्द्र अवस्थी तथा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल व कार्यक्रम संयोजक मुकेश अग्रवाल, स्वेता अग्रवाल द्वारा पूजन अर्चन किया गया। तत्पश्चात भगवान राम दरबार के सभी देवी देवताओं के चांदी के मुकुटों की मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना हुई। उसके बाद सभी ने भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण जी, हनुमान जी तथा माता दुर्गा को चांदी के मुकुट पहनाए और पूजा की। इसके बाद सभी ने मंत्रोच्चारण के बीच हवन में आहुतियां डाली। तत्पश्चात मंत्री, पालिकाध्यक्ष तथा जिलाध्यक्ष समेत अनेको भाजपा नेताओं ने मंदिर में साफ सफाई का कार्यक्रम किया और भजन कार्यक्रम में शामिल हुए।
इसके बाद आयोजित खिचड़ी भोज में भी सभी लोग शामिल हुए और गरीबो में खिचडी का वितरण किया।
इस कार्यक्रम मे राहुल, अनूप खेतान, मोनू सहगल, अशोक अग्रवाल हीरो, संदीप भरतिया , नवीन अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, एम एफ ज़ैदी, बन्टी सरदार, कन्चन पांडे, अतुल महावर,प्रभात मिश्रा, पवन मिश्रा, मोहित शुक्ला, सुमित बाजपेयी, आचार्य राकेश शास्त्री, रवि शुक्ला, अमित , राकेश,राजकुमार, नंन्दु,गुरुमित, रोहित महेश माली सहितआदि केशव ग्रीन सिटी के हजारो लोग शामिल हुए!