Share this
डंका बजने के साथ शुरू हुई 84 कोसीय परिक्रमा यात्रा
( युगाधार समाचार )
सीतापुर -पहला आश्रम के पूज्य महत डंका वाले बाबा पूज्य महाराज नारायण दास जी द्वारा डंका बजाने के साथ ही शुरु हो गई सदियों पुरानी चौरासी कोसीय परिक्रमा ,जिला प्रशाशन और नगर पालिका। द्वारा पुष्प वर्षा कर किया गया परिक्रमार्थियों का स्वागत,परिक्रमा मे शामिल हुए लाखो श्रद्धालु ,
चक्रतीर्थ पर पंडित राज नारायण शास्त्रीजी द्वारा पूजन अर्चन कराया गया ,तत्पश्चचात गणेश जी को लड्डूका भोग लगा कर शुरु की गई परिक्रमा,
इस मौकेपर बनगढ आश्रम महंत् संतोष दास खाकी,व्यास पीठाधीश अनिल शास्त्री ,परिक्रमा समिति के मुख्यसचेतक विमल बजरंगी ,संत आत्मराम जी ,ललिता देवीमंदिर मुख्य पुजारी अटल शास्त्री,बूढ़े बाबा आश्रम डेंगरा के प्रबंधक डॉ यथार्थ शुक्ल ,परिक्रमा समिति की सक्रिय सदस्य दीदी सरोज जी साहित बड़ी संख्या मे संत समाज और श्रद्धालु मौजूद रहे ,
नवतैनात उपजिलाधिकारी पंकज सक्सेना द्वारा परिक्रमा की भव्य व्यवस्था सीमित समय मे की गई है ,
यात्रा कुछ समय बाद आज के अपने पहले पड़ाव कोरोना पहुंचेगी,मार्ग मे कई जगह स्वागत की दिव्य व्यवस्थाएं की गई है!