
Share this
जगदीशपुर गौरैया के प्रधान प्रतिनिधि का सराहनीय प्रयास,जरूरत मन्द व विधवाओं को बाटे कम्बल
(युगाधार समाचार)
सीतापुर-जनपद के विकास खण्ड एलिया की ग्राम पंचायत जगदीशपुर गौरैया के प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा अपने ग्राम पंचायत के निवासियों को जो जरूरत मन्द थे उन्हें ठंड से राहत देने के उद्देश्य से कम्बल वितरित किये गए !
इस दौरान पात्र व जरूरत मन्द ग्रामीण सहित ग्राम पंचायत की 52 विधवाओं को कंबल वितरित किया गया।
ग्राम पंचायत जगदीशपुर गौरैया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश चौरसिया ने कहा कि हमारी ग्राम पंचायत के जो लोग निवासी है मेरे परिवार की तरह है इनके हर सुख -दुख में भागीदारी निभाना हमारा फर्ज है आज हमें अपने इन परिवार जनों व माताओ की सेवा करने का मौका मिला है जिससे हमें बहुत ही खुशी हुई है ।
उन्होंने कहा कि इस पुण्य कार्य मे हमारे ब्लाक के अधिकारियों का जो सहयोग मिला है उससे हमे और अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है !
इस दौरान सचिव संजय प्रजापति, एडीओ पंचायत मनोज कुमार सिंह ,कंप्यूटर ऑपरेटर सुखेंद्र सिंह,पंचायत सहायक आदित्य चौरसिया सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।