
Share this
अग्रवाल पब्लिक इण्टर कालेज के बच्चों ने राजभवन सहित विभिन्न जगहों का किया भृमण
(युगाधार समाचार)
सीतापुर-अग्रवाल पब्लिक इण्टर कॉलेज सीतापुर के विद्यार्थियों हेतु दिनाँक 03/02/2025 को राजभवन, विधानसभा भवन तथा ट्रेम्पोलीन पार्क के शैक्षिक एवं मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजभवन भ्रमण के दौरान राजभवन मे थित सुन्दर बगीचे तथा हाल मे स्स्थत सन 1950 से अब तक विभिन्न प्रकार के सिक्को तथा राजभवन मे सथित चिडिया घर तथा अन्य मनमोहक दृश्यो का अवलोकन किया ततपश्चात अन्नपूर्णा हाल मे राजभवन के कर्मचारियों के द्वारा बच्चो को जल पान कराया गया। इसके उपरान्त विधान सभा मे डिजिटल हेलीकाप्टर से उत्तर प्रदेश के विभिन्न प्रसिद्ध स्थानो का भ्रमण कराया गया जैसे प्रयागराज, वाराणसी तथा लखनऊ इसके उपरान्त विधान सभा के दोनो सदनो तथा डिजिटल लाइब्रेरी का भ्रमण कर ज्ञानवर्धक जानकारियॉ प्राप्त की। इसके उपरान्त कानपुर रोड स्थत कंगारु ट्रेम्पोलीन पार्क मे विभिन्न प्रकार की शारीरिक एंव मानसिक गतिविधियों में हिस्स लिया। इस शैक्षिक भ्रमण को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक श्री अमित मिश्रा, सजंय मिश्रा, आशीष रास्तोगी आशुतोष कश्यप, श्रीमती सुधा मिश्रा, श्रीमती नीतू गुप्ता, श्रीमती उषा पाठक सुप्रभा वर्मा का सराहनीय योगदान रहा।
इस शैक्षणिक भ्रमण मे विद्यालय की प्रबन्ध समिति की सदस्या श्रीमती भव्या बंसल की अग्रणी भूमिका रही। इस सफल आयोजन में विद्यालय की प्रबन्धिका श्रीमती मंजू जिदंल प्रधानाचार्य श्री जावेद कमर तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ आर०के० वर्मा का विशेष योगदान रहा।