Share this
एलिया की ग्राम पंचायतों मे बनाये गए अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल पर गोवंशो का पूजन
(युगाधार समाचार )
सीतापुर – श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जनपद सीतापुर के विकास खण्ड एलिया की ग्राम पंचायतों मे बनाये गए अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल पर गोवंशो का पूजन पर उन्हें गुड़ व केले व हरे चारे का भोज कराया गया!
इसी क्रम मे ग्राम पंचायत उमरसा में प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद यादव, नरवहनपुरपुर में प्रधान प्रतिनिधि कृत वर्मा उर्फ छोटे वर्मा, अलीपुर अली रजा में प्रधान अशोक यादव एवं क्लार्क नगर में प्रधान शमशेर अली, द्वारा गौ भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर सचिव श्री प्रेयस गहोई, डॉ संजीव जायसवाल, डॉ अजय पाल, समाजसेवीगणएवं ग्रामवासी उपस्थित रहे