Share this
1 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक चल रहे सहकारिता अभियान मे सदस्य बने -अचिन
(युगाधार समाचार )
सीतापुर- बीजेपी जिला कार्यालय पर आगामी कार्यक्रम व सदस्यता को लेकर सहकारिता की एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने की।
बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि 1 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक यहां अभियान जो चल रहा है इस अभियान में हमें हर समिति में अधिक से अधिक सदस्य बने हैं और उनको सहकारिता के लाभ के विषय में विस्तार से सभी जानकारियां देनी है। उन्होंने समितियां के सम्मानित निर्देशकों एवं अध्यक्षों से आग्रह किया कि इस सदस्यता अभियान मैं समाज के हर वर्ग को हमें जोड़ना है। पूरे प्रदेश में सीतापुर जनपद को सदस्यता अभियान में एक नंबर पर रखना है सभी सहकारी समितियां के अध्यक्षों एवं बैंक के अध्यक्ष सहित निर्देशकों को एक लक्ष्य निर्धारित करके इस कार्य को करना है, और इस सहकारिता अभियान को अपने-अपने क्षेत्र में गति प्रदान करनी है। सहकारिता की बैठक भारत त्रिपाठी एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक प्रेम सागर पांडे सहित अन्य सम्मानितजनों ने भी संबोधित करते हुए सदस्यता अभियान में नया कीर्तिमान स्थापित करने का आग्रह सभी सहकारिता बंधुओं से किया।
इस बैठक के दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर,रोहित सिंह दीपू भार्गव पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी जितेंद्र मेहरोत्रा, अनूप विश्वकर्मा, प्रेमसागर पांडे, दीपक शुक्ला आदि उपस्थित रहे है। इसके साथ ही सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक एवं जिला सहकारी बैंक, जिला सहकारी विकास संघ लिमिटेड (डि.सी.डी.एफ) एवं केंद्रीय उपभोगता भण्डारण लिमिटेड के सम्मानित अध्यक्षगण मौजूद रहे है।