Share this
खैराबाद में बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव
👉गौरी देवी मंदिर पर ब्रज के कलाकारों नृत्य से मोह लिया भक्तों को
👉भाजपा महामंत्री व एमएलसी अनूप गुप्ता,जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा हुए शामिल
👉नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता कई दिनों से स्वयं करवा रहे थे तैयारियां
👉खैराबाद की जनता मंत्र मुग्ध हो गयी भव्य झांकियों व आयोजन को देखकर
खैराबाद श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व आज उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया। आकर्षक झांकियां के साथ रोचक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भुलनपुर में माँ गौरी देवी मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया। मंदिर प्रांगण में यहां एक ओर आकर्षक सजावट की गई तो वहीं दूसरी भगवान श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित मनोहारी झांकी भी सजाई गई। इस अवसर पर यहां ब्रज से आये कलाकारों ने कृष्ण भजनों पर नृत्य करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया ।
नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता व
गौरी देवी मंदिर समित के अध्यक्ष बच्चन मिश्रा की ओर से आयोजित इस आयोजन में भगवान कृष्ण पर आधारित झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इसमें श्री कृष्ण का जन्म, चीर हरण कृष्ण रास लीला व झांकियां प्रमुख रूप से शामिल रही।
भगवान श्री कृष्ण का जन्म का कार्यक्रम मध्य रात्रि पूरे विधिवत सनातन वैदिक परंपरा के अनुसार किया गया। इस अवसर भगवान श्री कृष्ण के जन्म के उपरांत दूध ,दही, शहद, गाय का घी, गंगाजल, पचांमृत से स्नान कराया गया।
फल , पंचमेवा, मिठाई, 56 प्रकार के पकवानों का भोग भी लगाया गया।
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री व एमएलसी अनूप गुप्ता, सांसद राजेश वर्मा,भाजपा जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा,खैराबाद पालिका अध्यक्ष बेबी अभिषेक गुप्ता, आशीष कश्यप भईया जी, विश्राम सागर राठौर, महंत बजरंग मुनि, अनूप विश्वकर्मा, संदीप मिश्र,अंशु मिश्र,गौरव अग्रवाल,संदीप गुप्ता,शुभम गुप्ता, आदि मौजूद रहे।