Share this
खैराबाद में हिंदू शेर सेना बनाएगी अपना प्रांतीय कार्यालय-विकास हिंदू
(युगाधार समाचार )
सीतापुर -खैराबाद में हिंदू शेर सेना द्वारा आयोजित नगर पालिका अध्यक्ष खैराबाद बेबी अभिषेक गुप्ता व सीतापुर नगरपालिका अध्यक्ष नेहा नामिंद्र अवस्थी के सम्मान समारोह का आयोजन बड़ा मंदिर खैराबाद पर आयोजित किए गया ।
जिसमे हिंदू शेरसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू व बड़ा मंदिर महंत कृष्णाचारी द्वारा दोनो नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में सीतापुर के सम्मानित समाजसेवियो, पत्रकारों को नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि खैराबाद बबलू गुप्ता व सीतापुर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि नामिंद्र अवस्थी , राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू शेर सेना विकाश हिंदू के द्वारा समाजसेवियों व पत्रकारों का सम्मान किया गया।
इस इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू शेर सेना विकास हिंदू अपने शेर सैनिकों के साथ लाव लस्कर के साथ खैराबाद पहुंचे। जहा भारी बारिश के बाद की शेर सेना के सैनिकों का हौसला नहीं डिगा और कार्यकम को संपन्न कराया विकास हिंदू ने कहा खैराबाद में बबलू भैय्या ने जो कार्य कुछ ही समय में कर दिखाए हैं ।जिससे खैराबाद आज प्रदेश स्तर पर चमक रहा है वही सीतापुर में कई सालो की गंदगी को नेहा अवस्थी के कार्यकाल में एक ही झटके में साफ कर दिया गया।
आज समाज में हमे ऐसे जनप्रतिनिधियों की जरूरत है।
इस अवसर पर बबलू गुप्ता ने कहा कि जनता ने जिस भरोसे से मुझे यह जिम्मेदारी दी है मैं उस भरोसे को कभी सपने में भी नही तोड़ सकता ।मेरा मकसद अपनी नगरपालिका को एक आदर्श नगरपालिका के रूप में स्थापित करना है।सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश में टॉप करने वाली सीता इंटर कॉलेज की बिटिया प्रियांशी सोनी के साथ मुख्य मंत्री द्वारा अभी हाल में ही में सम्मानित किए गए सीता इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमेश बाजपेई विरल गुरुजी ; भोला तिवारी, विनोद पांडे;आकाश मिश्र, हरीश रस्तोगी गोलू भैया ,गोपाल टंडन, अभिषेक अवस्थी,अमन त्रिपाठी, सहित सीतापुर की कई हस्तियों
को भी सम्मानित किया गया।
वही कार्यकम में आए हुए वरिष्ठ पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया
इस दौरान राष्ट्रीय लोक गायिका वंदना मिश्रा द्वारा दी गई भजन की प्रस्तुति से गूंज उठा पंडाल। हिंदू शेर सेना के कार्यकर्ताओं ने बारिश में तुरंत संभाली व्यवस्था की कमान बारिश होती रही लेकिन नहीं डिगा हौसला।
हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप शुक्ला और आयोजक मंडल के सदस्य;अर्पित सिंह राठौर, अमित तिवारी ,प्रभात अग्निहोत्री ने हो रही जोरदार बारिश के बावजूद अपनी कार्य कुशलता से मौसम के विपरीत होने के बावजूद भी जोरदार तरीके से संपन्न कराया सम्मान समारोह।