Share this
बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जायेगा तीन दिवसीय महराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव-आकाश बजरंगी
(युगाधार समाचार )
सीतापुर -अग्रवाल समाज विगत 50 वर्षो से छत्रपति महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाता रहा है इस वर्ष भी अग्रवाल सभा सीतापुर द्वारा तीन दिवसीय अग्रसेन जयंती को बड़े धूम धाम के साथ दिनांक 14-15- 16 अक्टूबर को विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं के साथ मनाया जायेगा।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रथम दिवस 14 अक्टूबर को क्रिकेट मैच का आयोजन प्रातः 7 बजे आरएमपी इंटर कॉलेज फील्ड पर एवं 3:00 बजे सिंघानिया पब्लिक स्कूल में बैडमिंटन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी सांय को अग्रसेन पार्क पर अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर आतिशबाजी की जाएगी।
दृतीय दिवस 15 अक्टूबर को प्रातः 6:00 बजे अध्यक्ष द्वारा अग्रसेन अतिथि ग्रह पर ध्वजारोहण किया जाएगा एवं महावीर उद्यान से बहुगुणा तक साइकिल रेस आयोजित की जाएगी तदोपरान्त दोपहर 12:00 से अग्रसेन अतिथि भवन से महाराजा अग्रसेन शोभायात्रा आरंभ होकर ट्रांसपोर्ट चौराहा घंटाघर व मुख्य बाजार होकर लाल बाग के समीप स्थापित अग्रसेन की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ समाप्त होगी इस शोभायात्रा में अग्रसेन महाराज की झांकी 18 पुत्रों व गोत्रों की झांकी सहित अग्रवाल समाज के पुरुष महिला व बच्चे परंपरागत प्रधान में सम्मिलित होंगे।
सांय 5:00 से उत्सव गेस्ट हाउस में कार्यक्रम आयोजित होंगे जो देर रात्रि तक आयोजित होंगे
जिसमें छोटे बच्चों की प्रतियोगिता ईश्वर तेरे रूप अनेक, विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा लोक नृत्य प्रतियोगिता व समाज के बच्चों द्वारा एकल लोक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी अंतिम दिवस 16 अक्टूबर प्रातः 11:00 बजे उत्सव गेस्ट हाउस में महिला सभा द्वारा बांसुरी सजाना, पगड़ी से सजाना, छतरी सजाना आदि प्रतियोगिताएं व पुरस्कार वितरण किया जाएगा सांय 5:00 बजे छोटे बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व समाज के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।
अंत में रात्रि 9 बजे से उत्सव गेस्ट हाऊस में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त
कवि आशीष अनल (खीरी), शशिकांत यादव (भोपाल), स्वम श्रीवास्तव (उन्नाव), दिनेश रघुवंशी (फरीदाबाद), सुदीप भोला(जबलपुर), गौरी मिश्रा(नैनीताल), सुनील व्यास(मुंबई), भुवन मोहनी(इंदौर) कुशल कुशवाहा(दिल्ली), आदि अपनी कवि अपनी कविता पाठ करेंगे ।
यह जानकारी अग्रवाल् सभा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय बंसल, महामंत्री आकाश बजरगी, आशीष अग्रवाल कोषाध्यक्ष व अरविन्द जिंदल ने संयुक्त रूप से दी