
Share this
सहकारिता चुनाव में भाजपा ने लोकतंत्र का गला घोटा -आरपी सिंह चौहान
(युगाधार समाचार )
सीतापुर -सहकारी समितियों के चुनाव में भाजपा ने सत्ता का खुलकर दुरुपयोग किया।
समितियों पर संचालकों के चुनाव में चुनाव अधिकारी ही नहीं पहुंचे। चुनाव में लगे कर्मचारियों की मोबाइल लोकेशन और काल डिटेल की जांच करा ली जाय तो यह बात साबित हो जाएगी। सहकारिता चुनाव में भाजपा ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया।
यह आरोप आज एक प्रेस वार्ता में रालोद नेता आर पी सिंह चौहान ने लगाए।
उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता के बल पर विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है उन्होंने कहा कि सहकारिता चुनाव में पहले भी सत्ता का दुरुपयोग होता रहा है लेकिन संचालक स्तर पर सदैव किसान ही चुने जाते रहे हैं।
यह पहली बार है कि भाजपा ने इस चुनाव को मजाक बना दिया। उन्होंने कहा कि सहकारिता चुनाव में हुई धांधली को हम जनता का मुद्दा बनाएंगे और गांवों में इस मुद्दे पर ग्राम चौपाल करेंगें।
रालोद नेता ने कहा कि जिले की लगभग पचास लाख आबादी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर सुविधा नहीं पा रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ही नहीं जिला अस्पताल में भी डाक्टर जांच उपकरणों और दवाइयों का अभाव है।
ट्रामा सेंटर बंद है। सीतापुर में राजकीय कन्या महाविद्यालय, लहरपुर में राजकीय कन्या महाविद्यालय तथा गनेशपुर नेवादा में राजकीय कन्या इंटर कालेज के भवन वर्षों से बनकर तैयार खड़े हैं और इन भवनों में कक्षाएं संचालित नहीं हो पा रही हैं।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार की बात करने को भाजपा नेता तैयार नहीं हैं। रालोद नेता ने कहा कि हम बिजली कर्मियों के साथ हैं और अच्छा होगा कि सरकार उनकी बात मान ले। उन्होंने कहा कि असमय बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है इसलिए क्षति का आंकलन कराकर किसानों को मुआवजा दिया जाना चाहिए और सरकार को छुट्टा पशुओं को लेकर कुछ ठोस इंतजाम करना चाहिए।