Share this
रालोद कार्यकर्ता सत्ता परिवर्तन का संकल्प लें -रामाशीष राय
(युगाधार समाचार )
सीतापुर – रालोद कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जीजान से जुट जाएं क्योंकि ये चुनाव देश में लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों को बचाने का चुनाव है गांव गरीब किसान मजदूर नौजवान व्यापारी कर्मचारी और आमजन के हित और अहित का चुनाव है एक तरफ डबल इंजन की फेल इंजन की सरकार है जिसके राज में महंगाई चिकित्सा शिक्षा और आम जनता की जरूरत की चीजें उनकी पहुंच से दूर हैं तो दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर की कीमतों ने लोगों की कमर तोड़ने का काम किया है छात्रों की पढ़ाई लिखाई बेतहसा फीस बढ़ोत्तरी के कारण नही हो पा रही है तो दूसरी तरफ पढ़े लिखे लोगों को नौकरी नहीं मिल पा रही देश और प्रदेश सरकार सभी मुद्दों पर पूरी तरह फेल हो चुकी है इसलिए इसे हटाना बहुत जरूरी है ये बातें आज कमलापुर के ललवा नहर कोठी स्थित मैदान में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहीं
उन्होंने कहा कि कल संविधान दिवस था इसलिए आप सभी को याद दिलाना चाहता हूं की संविधान निर्माता बाबा साहब ने कहा था कि ये जो आप लोगों को मत का अधिकार दिया गया है ये इज्जत और सम्मान की तरह है इसे खोना नहीं है बचा के रखना और चुनाव में निरंकुश हो चुकी सरकारों को उखाड़ फेंकना है ।
इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल के कोषाध्यक्ष बी एल प्रेमी ने भी रालोद कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जोश भरा उन्होंने भी कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा की आप लोगों को ये तय करना है की जनता के द्वारा चुनी हुई सरकार जनता के हितों के लिए काम करे गांव गरीब की बात करे बेरोजगारी कम करे ऐसी सरकार लानी है और ये काम रालोद कार्यकर्ता कर के दिखाएंगे इसी के साथ मंच की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश महासचिव आर पी सिंह चौहान ने भी जिले की तमाम समस्याओं को जनता और अतिथियों के सामने रखा उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हम जिले में चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बेहाल है जिले का ट्रामा सेंटर सपा सरकार में बना था तबसे शुरू होने की राह देख रहा है हरगांव के सेलुमऊ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण जिला अधिकारी और जिले के एक मंत्री जी ने किया था आज तक उसमे स्टाफ के नाम पर कोई भी नही जिला अस्पताल खुद ही बीमार है अस्पतालों में मानक के अनुरूप स्टाफ नही है उपकरण नहीं है लाल पीली दवाओं से काम चल रहा है ये सरकार कहती है बेटी पढ़ाओ जबकि इसी सरकार के बनाए कई बालिका विद्यालय जिनकी इमारत बनी खड़ी है वहां न शिक्षक हैं न स्टाफ।
युवा रालोद तराई क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेश चौधरी ने कहा सरकार के दावे बहुत बड़े है इस समय गेहूं सरसों आदि की बुआई का समय है किसान को डीएपी नहीं मिल पा रही है हम लोगों ने लगातार जिला प्रशासन को इससे अवगत कराया है मगर अभी तक कुछ भी नहीं हुआ
किसान नेता धीरज सिंह धीरू ने कहा की पेराई सत्र शुरू हो चुका है लेकिन सरकार ने गन्ना मूल्य घोषित नही किया है ।
विनय यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार में बेतहाशा वृद्धि हुई है आमजन की कोई सुनने वाला नहीं है ।
उमाशंकर बाजपेई ने कहा की जनता इस झूठी सरकार से तंग आ चुकी है ।
सिराज अली ने कहा की लोगों को हर हाल मे भाईचारा बनाए रखना है चुनाव आते जाते रहेंगे।
कार्यक्रम में गौरव यादव हर्षित गुप्ता सुबांश निगम मोo तालिब नीरज भदौरिया विजय सिंह दिलीप कुमार अबू सहमा रियाजू सहित राष्ट्रीय लोकदल के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।