Share this
पुष्पेंद्र बने अभाविप अवध प्रान्त के प्रान्त मंत्री
(युगाधार समाचार )
सीतापुर- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत के वर्ष 2023-24 के लिए नवीन प्रान्त अध्यक्ष व प्रान्त मंत्री की घोषणा अभाविप प्रान्त कार्यालय लखनऊ में चुनाव अधिकारी संजय बाजपेई द्वारा की गई। जिसमें विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज की प्राध्यापक डॉ नीतू सिंह को पुनः प्रांत अध्यक्ष व सीतापुर जिले के मूल निवासी पुष्पेंद्र बाजपेई को अवध प्रान्त का प्रान्त मंत्री घोषित किया गया। संगठन नें उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।
बता दें सीतापुर के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब सीतापुर जिले के मूल निवासी किसी कार्यकर्ता को प्रान्त मंत्री की जिम्मेदारी मिली है।
पुष्पेंद्र को मिली इस जिम्मेदारी की ख़बर सीतापुर के कार्यकर्ताओं को लगते ही उनमें खुशी का ठिकाना न रहा। बताते चलें पुष्पेंद्र वर्ष 2015 से एबीबीपी के सम्पर्क में हैं, जब उन्हें सबसे पहले नगर मंत्री का दायित्व मिला तभी से वे संगठन के कार्यों में जोरदार गति से रुचि लेते हुए संघर्ष के रास्ते पर चलकर सीतापुर जिले का नाम रौशन करनें का मन बना लिया था और उसे सच कर दिखाया। श्री बाजपेई अपनी शिक्षा संस्कृत विषय के साथ परास्नातक पूर्णं कर चुके हैं जो कि पूर्व में नगर मंत्री, जिला संयोजक, विभाग संयोजक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आदि दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं व वर्तमान में एबीवीपी अवध प्रान्त के प्रांत सह मंत्री है व अपना संपूर्ण समय मां भारती को समर्पित करते हुए पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में लखनऊ पूरब जिले के जिला विस्तारक भी है।
संगठन में उनकी कार्यकुशलता, लगन और मेहनत को देखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है, सीतापुर में कार्य करते हुए उन्होंने समय समय पर विभिन्न समसामयिक विषयों पर विमर्श स्थापित किया वही रचनात्मक गतिविधियों के साथ साथ समय समय पर शैक्षिक विषयों को लेकर आंदोलन का भी नेतृत्व किया। श्री बाजपेई अपना पदभार 7 से 10 दिसम्बर तक आयोजित होनें वाले एबीवीपी के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में ग्रहण करेंगे।
बाजपेई को सीतापुर विभाग के विभाग संगठन मंत्री अजय प्रताप शुक्ला, विभाग प्रमुख मनु शर्मा, विभाग सह प्रमुख प्रो. एस.पी.सिंह, विभाग संयोजक विजय शंकर पाण्डेय, विभाग सह संयोजक शिवम वर्मा, जिला प्रमुख डॉ. पुष्पा गुप्ता, जिला सह प्रमुख सुमित सिंह, जिला संयोजक सीतापुर अभिषेक बाजपेई, जिला संयोजक बिसवां अमन अवस्थी, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य आकाश अवस्थी व सुवीर मिश्रा, आयुष, अलखकांत, अनुराग, हर्षित, शिवा, सहित सीतापुर के वर्तमान व पूर्व कार्यकर्ताओं नें बधाई व शुभकामनाएं दी।