Share this
उप्र पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की बैठक सम्पन्न
(युगाधार समाचार )
सीतापुर -उ०प्र० पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, जनपद शाखा जनपद सीतापुर के विभिन्न- विकास खण्डो के ब्लाक अध्यक्षों / ब्लाक मन्त्रियों एवं जनपद पदाधिकारियों के साथ महावीर पार्क (सीतापुर) में बैठक कर 18 विकास खण्डों के कार्यकाल पूर्ण होने पर विकास खण्डों की कार्यकारिणी भंग किये जाने एवं संयोजक / सह संयोजक नियुक्त किये जाने के सम्बन्ध में उ0प्र0 पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, जनपद शाखा सीतापुर के विभिन्न विकास खण्डों के ब्लाक अध्यक्षों / ब्लाक मन्त्रियों एवं जनपद पदाधिकारियों की उपस्थिति में “महावीर पार्क“ (सीतापुर) में बैठक सम्पन्न हुयी जिसमें 19 विकास खण्डों में से विकास खण्ड ऐलिया के अतिरिक्त 18 विकास खण्डों का द्विवर्षीय चुनाव का कार्यकाल पूर्ण हो जाने के कारण कर्मचारी हित को ध्यान में रखते हुये कार्यकाल पूर्ण हो रही 18 विकास खण्डों की कार्यकारिणी तत्काल प्रभाव से भंग किया गया तथा विभिन्न विकास खण्डों में चुनाव सम्पन्न न हो जाने तक ब्लाक अध्यक्षों एवं ब्लाक मन्त्रियों को संयोजक / सह संयोजक नियुक्त किया गया। विभिन्न विकास खण्डों की चुनाव तिथि सीघ्र ही सुनिश्चित कर घोषित करते हुये चुनाव प्रक्रिया “संघ नियमावली के अनुसार सम्पन्न करायी जायेगी।