Share this
तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर अभिषेक गुप्ता (बबलू )ने बांटी मिठाई
👉फोड़े पटाखे, एक दूसरे को दी शुभकामनाएं
(युगाधार समाचार )
सीतापुर- रविवार को चार राज्यों के चुनाव परिणाम घोषित हुए। इनमें तीन राज्यों में भाजपा की जीत को लेकर खैराबाद नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता बबलू ने कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाया। खूब पटाखे फोड़े और एक दूसरे का का मुंह मीठा करके शुभकामनाएं दीं।
यहां बता दें कि मतगणना के समाचार को देखने के लिए खैराबाद नगर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता बबलू ने शांति नगर में विशेष इंतजाम कर रखे थें।
इसी बीच समाचारों में जैसे ही बताया गया कि राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में भाजपा बंपर वोटों से जीती है। इन तीनों प्रदेशों में भाजपा की सरकार बन रही है। वहां मौजूद कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे। ढोल नगाड़ों की थाप पर जय श्रीराम के उदघोष गूंजने लगे। अभिषेक गुप्ता बबलू ने सभी को मिठाई खिलाकर जीता का जश्न मनाया। इस मौके पर जमकर पटाखे भी फोड़े गए।
इस मौके पर अभिषेक गुप्ता बबलू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ भारत के ही नहीं, विश्व के नेता हैं। उनके द्वारा चलाई जा रही योजनाओं ने सबका साथ, सबका विकास करके सबका विश्वास जीता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही विश्वास पाकर जनता ने मंध्य प्रदेश में तो बहुमत दिया ही है। वहीं राजस्थान व छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में भी बहुमत दिया है।
राजस्थान व छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन वहां की जनता ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार पर भरोसा जताया है। इसलिए वहां भाजपा को बहुमत दिया है। अभिषेक गुप्ता बबलू ने कहा कि यह चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल है।
इससे साफ है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से जनता भाजपा को जनादेश देगी। भाजपा बंपर वोटों से जीतकर एक बार फिर सत्ता में आएगी।
2024 में के चुनावों में रिकार्ड मतों से जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।
इस अवसर पर भाजयुमों जिला महामंत्री अनूप विश्वकर्मा भाजयुमो जिला महामंत्री अनूप विश्वकर्मा, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष अंशू मिश्र, सभासद आलोक बाजपेई, सभासद उमेश जायसवाल, सभासद शकील, सभासद सुनील मौर्य, सभासद नसीम, सभासद अप्पू, सभासद अलाऊद्दीन, सभासद रफ़ी, सभासद चुन्ना, सभासद दिलीप जोशी, सभासद प्रभु, सभासद मुर्सलीन, सभासद ज़ावेद, सभासद हबीब, एडवोकेट दीपक मौर्य, विवेक विश्वकर्मा,