Share this
रक्तदान से बड़ा कोई दान नही- अचिन मेहरोत्रा
(युगाधार समाचार )
सीतापुर -हर साल की तरह इस साल भी शोभित दया फाउंडेशन के संस्थापक अजय मिश्र दया द्वारा आयोजित रक्तदान केम्प में सीतापुर के महान रक्तदानियो ने अपना रक्त दान किया कैम्प की शुरुवात सीतापुर जिला के भाजपा के निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष श्री अचिन मेहरोत्रा जी ने फीता काटकर किया!
अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है और युवाओ के द्वारा किये गए इस तरह के कार्यो की जितनी भी प्रशंशा की जाए वो कम है ।
उन्होंने ने कहा की युवा देश की दिशा और दशा दोनों बदलने की क्षमता रखता है ।
कैम्प के दौरान अचिन मेहरोत्रा ने भी रक्तदान किया साथ ही विजय मिश्र ,शरद शुक्ल ,निर्मल राठौड़ अभय राठौड़ शशिद अहमद, फैजान अंसारी ,आफताब अहमद ,नईम अंसारी सूरज कुमार जितेंद्र कुमार अवनीश यादव, पीयूष यादव विदित चौधरी, शिवम यादव अरुणेश मिश्र, विकास यादव ,अक्षित गर्ग ,अजय मिश्र दया व सुजीत यादब ने अपना रक्तदान किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला उपभोक्ता संघ अध्यक्ष श्री जितेंद्र मेहरोत्रा, श्री इंडिया सिंह,अंकूल तिवारी, हीरा तिवारी, उमेश गुप्ता, लकी सरदार, सत्यम सिंह, धीरेन्द्र कश्यप आदिजन उपस्थित रहे!