Share this
तीसरी पुण्यतिथि पर याद किये गए स्व बाबू जी
(युगाधार समाचार )
सीतापुर – पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री स्व० राम लाल राही की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर 18 जेल रोड सीतापुर में उनके चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री कारागार उत्तर प्रदेश सरकार सुरेश राही ने कहा कि श्रद्धेय बाबूजी समाजनीति व राजनीति के पुरोधा थे, हम उनके बताये हुए मार्ग पर चलने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने जो देश व समाज सेवा की है, उसे सदैव याद रखा जायेगा।
इस अवसर पर निशा राही, रेनू राही राकेश राही, पी०एन० दीक्षित, राम दयाल अवस्थी, चन्द्र मोहन आनन्द, ज्ञान प्रकाश सिंह “प्रतीक” वरिष्ठ पत्रकार एवं कवि रंगकर्मी, सुशील माहेश्वरी, उमेश पाण्डेय, कौशलेन्द्र शर्मा, योगेन्द्र सिंह, प्रदीप दुबे, अनिल शुक्ला, कमलेश वर्मा, उदित बाजपेयी, जसकरन लाल राजवंशी, मुन्ना लाल राजवंशी, राकेश अवस्थी, राम खेलावन, विनय मोहन श्रीवास्तव, आशा कनौजिया, राजेश भार्गव, डा० याकूब खॉ, अजय जायसवाल आदि लोग उपस्थित थे।