Share this
कभी नहीं भूल सकते साहिबजादों की शहादत-अभिषेक गुप्ता
👉वीर बाल दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन
👉सरस्वती शिशु मंदिर माखूपुर में हुआ आयोजन
(युगाधार समाचार )
सीतापुर-गुरुगोबिंद सिंह के साहिबजादों ने विदेशी आक्रांताओं के आगे सिर नहीं झुकाया। उन्होंने अपने धर्म पर हंसते-हंसते जान न्योछावर कर दी। उनके बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। साहिबजादों की शहादत के सम्मान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।
इसी क्रम में मंगलवार को वीर बाल दिवस मनाया गया। यह बात खैराबाद नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता बबलू ने कही।
खैराबाद के माखूपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में अभिषेक गुप्ता वीर बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
उन्होने कहा कि 26 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी को शहीद किया गया था। उनकी शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस साहिबजादों के लिए उचित सम्मान देने वाला कार्यक्रम है। इससे देश के बच्चों को देश के वीरतापूर्ण इतिहास से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
इस मौके पर भाषण, निंबंध, गीत, कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि अभिषेक गुप्ता द्वारा विजयी छात्र व छात्राओं तथा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता बबलू, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला शारीरिक प्रमुख मनोज मिश्र, प्रधानाचार्य अरूणेश, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष अंशू मिश्र, गौरव गुप्ता, गौरव अग्रवाल, संदीप गुप्ता, विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।