Share this
कोई भी अपना कार्य लेकर आये तुरंत करें – हाज़ी जावेद अहमद
(युगाधार समाचार )
सीतापुर -नगर पालिका परिषद लहरपुर ऑफिस में चेयरमैन हाजी जावेद अहमद ने कर्मचारियों को दिए दिसा निर्देश देते हुवे बताया है की नगर पालिका में कोई भी काम लेकर आए उसका काम तुरन्त होना चाहिए काम न होने कर्मचारियों पर सख्त से सख्त करवाई की जाएगी!
इस मौके पर समीर राईन इसामुल खान आशीष पांडे उस्मान खान सभासद मोइन खान विजय कश्यप सुऐब छोटा भैय्या सुएब आदि लोग उपस्थित रहे