
Share this
मुख्य मंत्री लघु सिंचाई योजना का प्रदेश के मन्त्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया निरिक्षण कर लाभर्थियों को बाटे प्रमाणपत्र
(युगाधार समाचार )
सीतापुर -ग्राम पंचायत अटवा विकासखण्ड मिश्रिख में मंत्री, जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई विभाग नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) उत्तर प्रदेश स्वतंत्र देव सिंह द्वारा मुख्य मंत्री लघु सिंचाई योजना के अंतर्गत उथले नलकूप/मध्यम गहरे नलकूप/गहरे नलकूप/पंपसेट स्थापना एवं हौज निर्माण से लाभान्वित किसानों के साथ संवाद कर विभागीय योजनाओं की जमीनी स्थिति की जानकारी ली गई, तथा लघु सिंचाई विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान लघु सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता लघु सिंचाई रमाकांत तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई, अधिशासी अभियंता नलकूप, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई संदीप कुमार एवं अवर अभियंता लघु सिंचाई उपस्थित रहे। जलशक्ति मंत्री जी द्वारा लाभान्वित किसानों को शुभकामनाएं देते हुए आगाह किया गया कि जितना जल हम कृषि कार्य एवं अपने दैनिक उपयोग हेतु प्रयोग कर रहे हैं हमारा दायित्व है कि उतना ही जल धरती में पुनर्भरण करें।