Share this
कमीशन खोर खण्ड विकास अधिकारी सिधोली ने रोकी क्षेत्र में विकास की रफ्तार
( युगाधार समाचार )
सीतापुर – एक तरफ प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त नजर आ रही है ग्रामीणों के विकास व उनकी सुविधाओं के लिये खासा बजट भी दें रही है वहीं विकास खंण्डो पर तैनात जुम्मेदारो के कमीशन बाजी के कारण ग्राम वासियो को विकास से कोसों दूर होना पड़ रहा है!कुछ ऐसे ही हालत है जनपद सीतापुर की विकास खण्ड सिधोली का!यहां पर तैनात विकास खण्ड अधिकारी संदीप कुमार जो इस समय खासा चर्चा का विषय बने हुए है!
सूत्रों का कहना है कि खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार ग्राम प्रधानों से अपना कमीशन स्वयं डील करते है जिससे नीचे के कर्मचारियों मे अन्दर खाने रोस बना रहता है और वो विकास कार्यों मे रूचि नहीं लेते है!फिर चाहे ग्राम प्रधानों के स्तर का कार्य हो या क्षेत्र पंचायत स्तर का समस्त कार्य ठप पड़े है, जिसका परिणाम अभी हाल मे ब्लाक प्रमुख व खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार के बीच तनातनी किसी से छिपी नहीं है!वहीं कुछ ग्राम प्रधानों ने बताया कि हम लोग तो नाम के प्रधान है आवास,मनरेगा व अन्य कार्यों मे लाभर्थियों से खण्ड विकास अधिकारी स्वयं ही डील करते है!
अब सवाल यह उठता है कि ज़ब ऐसे भ्रष्ट अधिकारी विकासखंड की कमान सभालेंगे तो विकास कैसे होगा!