
Share this
विकास खण्ड परसेण्डी की ग्राम पंचायतों में अव्यवस्थाओं का अंबार
( युगाधार समाचार )
सीतापुर – विकास खण्ड परसेण्डी की ग्राम पंचायतों में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुवा है
सचिव व प्रधान का ग्राम पंचायत बम्भनापुर ( अग्गरपुर) पट्टी सेवई मे पंचायत भवन के सामने लगे कूड़े करकट के ढेर व अग्गरपुर में पंचायत भवन व सर्वजानिक शौचालय के सामने व सड़क के किनारे घूरे के ढेर अग्गरपुर मे बने पंचायत भवन में फैली अव्यास्थायें पंचायत भवन का सोलर पैनल ऐसे ही नीचे पड़ा मिला और शौचालय मे टूटी उसमे टूटी कुर्सी वकबाड़ भरा हुआ है जो प्रधान का कार्यालय है उसमे टूटी पाइप और पानी की टंकी पड़ी मिली और पंचायत भवन पट्टी सेवई तो खुलता ही हमेशा ताला ही लगा मिलता है। वही पंचायत भवन के सामने बैठे कमलेश राधेश्याम रामनाय आदि लोगो ने बताया बताया कि यहाँ सचिव आती ही नही है चुनाव से पहले एक बार आयी थी उसके बाद नही आयी वही अग्गरपुर के पंचायत सहायक के पति ने बताया कि सचिव द्वरा हमसे कहा गया कि अगर कोई पूछे तो बता देना कि सचिव यहाँ आती है। और सब काम ठीक तरह से करती है। बाकी आपका का काम हम सब करवा देगें और तुम हमे स्पोट करो इन ग्राम पंचायतों में तैनात सचिव मधू गुप्ता का अता पता ही नही रहता न विकास खण्ड कार्यालय में मिलती किसी भी ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में मिलती है। जब फरियादी जाते है। दर दर भटकते रहते है। फिर थक हार के घर वापस लौट आते हैं। एसे ही तालगाँव के आशीष कुमार ने बताया हमे परिवार रजिस्टर पर अपने परिवार के सदस्यो का नाम बढ़वाना था तो कार्यालय पर गया था तो कार्यालय बन्द मिला पूछने पर पता चला कि साचिव मधू गुप्ता आयी ही नही तब उनके नम्बर पर फोन किया तो बिना मेरी बात सुने कहा की पहले तहसील जाओ कुछ कागज बनवा कर लाओ अब हमे याद भी नहीं है।
क्या कहा था अब ऐसी स्थित मे हम क्या करें जबकि यह सिल सिला पिछले कई दिनो से चल रहा है। कुछ समय पहले मुख्य विकास अधिकारी निधि बंशल के द्वरा लिखित आदेश किया गया था की गॉव में आबादी क्षेत्र में कही भी सड़क के किनारे घूरा करकट गोबर नहीं डाला जाये यह जिम्मेदारी ग्राम प्रधान व सचिव की है। जिससे कि ग्राम मे गंभीर बीमारिया फैल रही है।मगर विकास खण्ड कार्यालय में कोई भी सचिव मिलता ही नही सारे सचिव अपने अपने प्राईवेट कार्यालय बना कर बैठते है।
कोई कसरैला तो कोई परसेण्डी तो कोई खैराबाद यहां तक कि सीतापुर तक कार्यालय बना कर बैठते हैं अब समस्या यह हैं। कि ऐसी स्थिति में इतनी भीषण गर्मी के चलते विकास खण्ड कार्यालय पर जाये फिर खैराबाद या कसरैला फिर सीतापुर कहाँ दैड़े इस सम्बध में खण्ड विकास अधिकारी परसेण्डी धनन्जय सिंह ने कहा कि हम दिखवा कर इस प्रकरण में उचित कार्यवाही करेगें