Share this
विकास खण्ड रेउसा की ग्राम पंचायत नकहा कनौरा में हुवा लाखों का घुटाला
(युगाधार समाचार)
सीतापुर-जनपद की विकास खण्ड रेउसा का भरस्टाचार व घुटालो का पुराना नाता रहा है जिसके कारण रेउसा विकास खण्ड मे लगभग सभी ग्राम पंचायत में आए दिन घोटाले के आरोप लगाते रहते हैं।
ताजा मामला है विकास खंड की ग्राम पंचायत नकहा कनौरा में वर्ष 2021- 22 से 2023-24 तक खड़ंजा निर्माण, हैण्डपम्प मरम्मत, रिबोर, उच्चीकरण, सार्वजनिक स्थान पर कैमरा लगवाने, शौचालय मरम्मत,ह्युम पाइप क्रय, मनरेगा सहित विभिन्न विकास कार्यों के नाम पर प्रधान व सचिव ने साठगांठ कर बीते तीन सालों में हैंडपंप रिबोर एवं चौकी निर्माण में 182921 रुपए, पंचायत ऑफिस वर्क मे 41000, ट्राई साइकिल खरीद दारी में 13000, सोयल पिट मे लगभग 50000, कैमरा खरीद दारी में नब्बे हजार रुपये ग्राम पंचायत मे विभिन्न मजरो मे खडंजा निर्माण मे 314304 रुपए का कार्य कराया गया जो ग्रामीणों के मुताबिक मानक विहीन पीला ईंट का उपयोग किया गया और वहीं पर पंचायत भवन बाउंड्री वॉल पेंटिंग व ह्यूम पाईप 116840 का व्यय किया गया है।
ग्रामीण अवध राम भारती, दिनेश मिश्र, राजेश, सतीस, पवन सहित कई ग्रामीणो ने बताया की धन के सापेक्ष कहीं कार्य नहीं कराया गया और कहीं कहीं कार्य अधूरे हैं जिनका पैसा निकाल लिया गया है इनके मुताबिक पंचायत से लगभग 15 लाख रुपये की हेराफेरी किये जाने की चर्चा है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में ग्राम रोजगार सेवक न होने के चलते पंचायत सहायक एवं महिला मेट द्वारा मानरेगा कार्य में ठेके के मजदूरों को खड़ा करके ऑनलाइन हाजिरी फर्जी तरीके से भी फर्जीवाड़ा किये जाने की बात बताई जा रही है।
गौरतलब है कि पंचायत भवन मे न तो पंचायत सहायक बैठते हैं।
ग्रामीण दिनेश मिश्र ने बताया कि अगर प्रधान सचिव व पंचायत सहायक पंचायत भवन में बैठकर कार्य करें तो हम लोगों को बहुत ही सुविधा होगी जबकि शासन की भी मन्सा यही है कि ग्रामीणों को मुख्यालय न भागना पड़े उन्हें ग्राम पंचायत में ही अपनी समस्या का समाधान मिले।
ग्रामपंचायत में स्थित पँचायत भवन में न तो कोई देखरेख होती है और न ही वहां पर साफ सफाई की जाती है ऐसा माने की पंचायत भवन पूरी तरह से खंडहर हो चुका है।