
Share this
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नियुक्त हुए समाजसेवी मुकेश अग्रवाल
(युगाधार समाचार)
सीतापुर-अग्रवाल समाज सीतापुर द्वारा अग्रवाल सभा के नई कार्यकारिणी के गठन हेतु शहर के अग्रसेन भवन में एक बैठक आयोजित की गई ।
इस बैठक में चुनाव अधिकारी चार्टर्ड अकाउंटेंट हरीश अग्रवाल, सह चुनाव अधिकारी एडवोकेट गोपाल लाठ के नेतृत्व में सर्वसम्मति से अग्रवाल सभा के अध्यक्ष के रूप में प्रतिष्ठित व्यवसायी, समाजसेवी मुकेश अग्रवाल को अध्यक्ष घोषित किया गया ।
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष विजय बंसल, महामंत्री आकाश बजरंगी, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, संरक्षक राजेंद्र अग्रवाल “राजस्थानी”, प्रेमचंद अग्रवाल, जयप्रकाश भारतीया ने माला पहनकर नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
नियुक्त होने पर मुकेश अग्रवाल ने अग्रवाल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अपने आगामी कार्यकाल में अपनी पूरी टीम के माध्यम से अग्रवाल समाज की परंपराओं, समाज के प्रति जिम्मेदारी व संस्कृति को ध्यान में रखकर अग्रवाल समाज सहित सर्वसमाज के हित में पूरी सामर्थ्य के अनुसार कार्य करेंगे।
चुनाव में डॉ प्रवीण गुप्ता, अंजनी लाठ, नवीन अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, श्रीराम अग्रवाल, बसंत गोयल प्रतीक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल “गोलू”, अशोक अग्रवाल सहित सैकड़ो अग्रवंशियों ने चुनाव कार्यक्रम में प्रतिभाग़ किया व नवनियुक्त अध्यक्ष को शुभकामनाओं के साथ आगामी सभी कार्यक्रमों के लिए कंधों से कंधा मिलाकर सहयोग देने का वादा किया।