
Share this
पीड़ित ने कब्जे का आरोप लगाते हुए सीएम को भेजा पत्र
(युगाधार समाचार )
सीतापुर-जनपद के थाना रामकोट के नई खलिहान कालोनी निवासी उमेश तिवारी ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर भूमि से दबंगो द्वारा किये गये कब्जे को मुक्त कराकर जाल साजी किये जाने को लेकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
दिये गये प्रार्थना पत्र में उमेश ने आरोप लगाया है कि जनपद लखनऊ के थाना मोहन लाल गंज स्थित मतेमऊ निवासी राजेश्वर प्रसाद व भानू प्रसाद ग्राम मस्तेमऊ की सम्पत्ति को हड़पना चाहते थे जिसके सम्बन्ध में केदारनाथ तिवारी व सावित्री तिवारी तथा उमेश तिवारी ने अपनी सम्पत्ति अराजक तत्वों से बचाने हेतु 04-09-2000 को सबरजिस्ट्रार तह0 मोहनलालगंज जनपद लखनऊ को सूचना अंकित कराई थी तथा जालसाजी से उमेश तिवारी के नाम की जमीन अन्य का फोटो लगाकर रजिस्ट्री करा ली थी जिसकी जालसाजी का मुकदमा थाना मोहनलालगंज लखनऊ में दिनांक 19-02-2000 को धारा 419, 420, 467, 468, 469, 477, 471 में अंकित की गयी इस एफ.आई.आर. के बावजूद भी 15-01-2001 की तिथि में एक फर्जी मुख्तारनामा केदारनाथ के नाम से दयाशंकर मिश्र पुत्र स्व0 रामदयाल मिश्र निवासी मस्तेमऊ लखनऊ के पक्ष में फर्जी बनाया गया उस मुख्तारआम के आधार पर मेरी जमीन की फर्जी रजिस्ट्री सम्पत्ति हड़पने की नियत से ग्राम मस्तेमऊ की रामप्रकाश व भानुप्रकाश पुत्र दयाशंकर मिश्र के नाम बैरामा करा ली और फर्जी बैनामा के आधार पर प्रार्थी व जमीन के हड़प लिया गया है जबकि विपक्षीगण से केदारनाथ की सम्पत्ति का कोई सम्बन्ध नहीं है।
जाली फर्जी तरीके से मेरी जमीन को हड़प कर लिया गया है तथा फर्जी तरीके से जमीन की बिक्री कर रहे है जिनके विरूद्ध जालसाजी का मुकदमा दर्ज करना आवश्यक हो गया है।