
Share this
खैराबाद पालिका की बोर्ड बैठक में करोड़ों के विकास कार्यों का प्रस्ताव पारित
(युगाधार समाचार )
सीतापुर-खैराबाद नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में सड़क, नाली निर्माण, प्रकाश, सफाई व्यवस्था व अन्य मूलभूत सुविधाओं तथा विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपये के प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किए गए।
नगर पालिका परिषद खैराबाद की बोर्ड की विशेष बैठक श्री मती बेबी गुप्ता की अध्यक्षता में पूर्व निर्धारित तिथि व समय के अनुसार अपराह्न 03ः00 बजे पूर्ण हुई।
जिसमें नगर के विकास के परिपेक्ष्य में वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु 39 करोड़ 59 लाख का बजट सर्वसम्मति से बोर्ड द्वारा पारित किया गया।
वित्तिय वर्ष 2024-25 के बजट में नगर की आधार भूत संरचना, सड़क, नाली, पेयजल व्यवस्था, जलनिकासी, साफ-सफाई एवं रोजगार सृजन हेतु व्यवस्थायें की गई है, जिसे की नगर चतुर्दिक विकास सम्भव हो सके, साथ ही बजट में सृजनात्मक कार्यो पर भी बल दिया गया।
बोर्ड द्वारा नगर की आय बढ़ाने के लिए भी बैठक में बल दिया गया एवं आय बढाने के साधनों के साथ-साथ उससे सम्बन्धित निमावलिया भी बनाने हेतु पास किय गयें तथा अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी प्रस्ताव के अनुरूप कार्य करने हेतु अधिकृत किया गया। अध्यक्ष द्वारा नगर के विकास में सहयोग एवं साथ-साथ चलने हेतु वार्ड सभासद गण का आभार प्रकट किया गया एवं तत्पश्चात सधन्यवाद बोर्ड की बैठक समाप्त हुयी।
बोर्ड बैठक में विष्णु कुमार, हबीब, श्रीमती मुन्नी, युसुफ खाॅ, उमेश, श्रीमती शबेनाज़, सुनील, फरजन्द अली, आलोक बाजपेई, राकेश चन्द्र, मो0 मुर्सलीन, श्रीमती मोमिना, श्री जफरयाब बेग, शकील अहमद, मो0 नसीम खाॅ, मो0 जावेद, सऊद अहमद, श्रीमती कविता, साबिर अली, हसीन अहमद, श्रीमती राशदुन निशां, श्रीमती शायरून निशां, श्रीमती नासरा बानों, श्रीमती रोशन जहाॅ, श्रीमती महरून निशा व प्रेम शंकर गुप्ता अधिशासी अधिकारी, मनोज राना सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एवं नदीम आल लिपिक उपस्थित रहें।