
Share this
छात्र नेता संजीव गुप्ता टिंचू ने किया तिरंगा यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत
👉पुष्प वर्षा के साथ किया लड्डू व पानी का विरतण
सीतापुर-पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना के द्वारा जो अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तानी आतंकवादी व पाकिस्तानी सेना को घुटनों पर लाने के बाद सेना के सम्मान में निकली जा रही तिरंगा यात्रा का छात्र युवा नेता व भाजपा कार्यकर्ता संजीव गुप्ता टिंचू ने स्थानीय टाउन हॉल गेट पर पुष्प वर्षा व लड्डू ,पानी वितरण के साथ ऐतिहासिक स्वागत किया इस दौरान संजीव गुप्ता टिंचू के साथियों के भारत माता की जय ,बन्दे मातरम के गगन वेदी नारो के साथ तिरंगा यात्रा में शामिल लोंगो का स्वागत किया ।
इस दौरान पूर्व छात्र नेता के सी लाला,सन्तोष गुप्ता,राकेश शुक्ला ,सुनील श्रीवास्तव ,शरद वर्मा ,डालडा, वेदी,अमूल्य शुक्ला,डब्लू,पंकज अवस्थी ,धर्मेन्द्र,रवि गुप्ता,चिन्टू, आशू सिंह ,श्याम जी,अनिल गुप्ता,राहुल गौतम,विबेकराजेन्द्र गौतम मेहरोत्रा ,अंशुल तिवारी,शिवम मिश्रा, विबेक श्रीवास्तव,शिवम शर्मा सहित सैकड़ों संजीव गुप्ता के समर्थक मौजूद थे।