Share this
जहां से उम्मीदें खत्म होती हैं, वहीं से मोदी की गारंटी शुरू होती है-अचिन मेहरोत्रा
👉तीन राज्यों में भाजपा की जीत मोदी पर विश्वास का परिणाम
👉निर्वतमान जिलाध्यक्ष ने किया खुशियों का इजहार
(युगाधार समाचार )
सीतापुर-देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर किसी का दिल जीत रखा है। वे रात व दिन सिर्फ व सिर्फ देश की तरक्की व खुशहाली के लिए सोंचते हैं। जहां से लोगों की उम्मीदें खत्म होती हैं, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती हैै।
यह बात भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कैंप कार्यालय पर कही।
वे कैप कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भाजपा की बंपर जीत का जश्न मना रहे थे। मिठाई से कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा करते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ तमाम दल एकजुट होकर नरेंद्र मोदी को हराने में जुटे हैं। दूसरी तरफ अकेले मोदी इन सभी दलों का सामना कर रहे हैं। इसकी वजह यह है कि नरेंद्र मोदी के साथ पूरा देश खड़ा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबो, पिछड़ो, दबे कुचलों के उत्थान के लिए रातदिन काम किया है। गरीबों को पक्की छत, शौंचालय व मुफ्त राशन की व्यवस्था की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं ने सबका साथ- सबका विकास तो किया ही है। उन्हीं योजनाओं के बदौलत सबका विश्वास जीतने का काम किया है।
तीन राज्यों में आए विधानसभा के चुनाव परिणाम इसी विश्वास की जीती जागती मिसाल है। जहां लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाने का मौका दिया है। हर कोई जान चुका है कि भाजपा ही निष्पक्षता से कार्य करती है। भाई भतीजा वाद से दूर सिर्फ व सिर्फ आम जनमानस की भलाई पर ध्यान देती है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें मध्य प्रदेश की शहपुरा विधानसभा सीट पर प्रचार के लिए भेजा था। अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि वे जब क्षेत्र में गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगी, तब लोगों ने हाथों-हाथ लिया। नतीजा अब सामने है। चुनाव परिणाम आया तो ओम प्रकाश धुर्वे जी को जीते हैं। इससे साफ है कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने अचिन मेहरोत्रा को माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि मध्य प्रदेश में प्रवास करके अचिन मेहरोत्रा ने शाहपुरा सीट को जिताने का काम किया है। यह सीतापुर के लिए भी गौरव का विषय है। इस मौके पर युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अनूप विश्वकर्मा, दीपक शुक्ला, अभिषेक मिश्रा, मृदुल मिश्रा, अंबुज पांडे, अंकुर तिवारी, दिवाकर शुक्ला, विवेक विश्वकर्मा, उत्तम पांडेय, सत्यम सिंह आदि मौजूद रहे।