
Share this
गरीब जनता को किसी भी प्रकार से परेशान ना किया जाए- अभिषेक गुप्ता बबलू
( युगाधार समाचार )
सीतापुर -खैराबाद नगर पालिका में हाउस टैक्स बढ़ाने के कारण जनता दिखी परेशान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधअभिषेक गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ताने लोगों को टैक्स कम कराने का दिया आश्वासन सन 2012-13 में नगर पालिका के द्वारा एक प्रस्ताव भेजा गया था हाउस टैक्स के संबंध में जिसका जिओ सरकार की तरफ से आया है उस जिओ के आधार पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता ने टैक्स बढ़ाकर लोगों के घरों पर नोटिस भेज दी जिससे लोगों में परेशानी बढ़ गई पहले जो टैक्स 40 से ₹50 आता था अब वही टैक्स 500 ₹600 आने लगा गरीब जनता जो ₹300 रुपए की लेबरी करता है वह कहां से 2000 ₹3000 देगा खैराबाद की कुछ लोग इस बात को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बबलू गुप्ता के पास पहुंचे अध्यक्ष प्रतिनिधि बबलू गुप्ता ने बात को संज्ञान में लेते हुए अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता से फोन से बातचीत की और टैक्स को कम करने का आश्वासन दिया तथा गरीब जनता को किसी भी प्रकार से परेशान ना किया जाए इसका आदेश नगर पालिका कर्मचारियों को दिया गरीब बेसहारा लोगों से टैक्स ना उसूला जाए अध्यक्ष प्रतिनिधि बबलू गुप्ता ने कहा गरीबों की मदद करने के लिए मैं यहां आया हूं किसी भी गरीब को अगर कोई परेशानी है वह मुझसे आकर खुद मिल सकता है उसकी परेशानी का समाधान करने के लिए मैं हर समय तैयार रहता हूं यह बातें सुनकर वहां पर बैठे हुए लोगों ने बबलू गुप्ता जी को धन्यवाद कहा