
Share this
पीला ईट से प्रधान बनवा रहा था नाली विरोध किया तो चलवाये ईट व पत्थर
( युगाधार समाचार )
सीतापुर -विकास खंड परसेंडी दिन पर दिन घोटाला करने में नए नए आयाम स्थापित कर रहा है, पहले से चर्चाओं में बने रहने वाले परसेंडी विकास खंड में लगातार जिम्मेदारों घोटाला कर करके अपनी जेब गरम कर रहे है।
थाना क्षेत्र तालगांव के ग्राम पंचायत चांदपुर के मजरा जानीपुर में प्रधान चेतराम के द्वारा कराए जा रहे कार्य नाली निर्माण में पीला ईट लगाने का काम किया जा रहा है, जब इस काम का गांव के निवासी जरासिंधु पुत्र पुत्तूलाल यादव ने विरोध किया तो प्रधान चेतराम और उनके समर्थक शिशुपाल, संजीव और विनय प्रकाश को विरोध कर रहे जरासिंधू का विरोध नगवार गुजारा हो इस बात से भड़के उक्त प्रधान व समर्थको ने जरासिंधु को के ऊपर ईट व पत्थर से हमला कर दिया।
पीड़ित ने दबंगों की खिलाफ कारवाही करने हेतु संबंधित थाने में तहरीर दे दी है। दोनो ही पक्षों का 107,116 कर दिया गया है।वहीं जानकार सूत्र बताते है कि यहाँ का ग्राम प्रधान चेतराम जो एक दबँग किस्म का ब्यक्ति है ग्राम पंचायत के विकास कार्यों मे अपनी मनमानी व मानक विहीन कार्य के लिये जाना जाता है ज़ब कोई ग्राम वासी इसके खिलाफ आवाज उठाता है तो इसके पालतू गुर्गे उसके आवाज को बन्द करने का पूरा प्रयास करते है!
यदि इस ग्राम पंचायत की निष्पक्ष जांच कराई जाय तो बड़ा घोटाला सामने आ सकता है